जयपुर आधारित एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की कुल 11,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। बैंक की इक्विटी के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
वहीं डेट इश्यू के जरिए 6000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। 27 जून यानी गुरुवार को बैंक ने बोर्ड बैठक में कुल 5000 करोड़ रुपये शेयर जारी कर जुटाने की योजना के बारे में जानकारी दी है। इस फैसले को बोर्ड से मंजूरी मिली है। इस रकम को प्राइवेट प्लेसमेंट, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट यानी क्यूआईपी (QIP) या दोनों के जरिए रकम जुटाएगी। हालाकि इसके लिए शेयरहोल्डर्स के साथ रेगुलेटरी मंजूरी बाकी है। इसके अलावा बैंक ने डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए 6000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है। यह रकम बॉन्ड्स और एनसीडी (NCDs) यानी नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए एक या एक से अधिक चरणों में जुटाएगी। बैंक के मुताबिक इन डेट इंस्ट्रूमेंट्स के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से समय-समय पर मंजूरी मिलते रहती है। आपको बता दें कि बैंक ने हाल ही में सेल्सफोर्स के साथ करार किया था जिसका मकसद गाड़ियों के लोन के लिए डिजिटल सुविधा को बढ़ाना है। साथ ही एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का विलय फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस के साथ हो गया है। यह विलय 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी है। बैंक का शेयर 3.81% गिर कर 666.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 27 जून 2024)
Add comment