अरविंदो फार्मा की सब्सिडियरी को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से वीएआई (VAI) यानी वॉलुंटरी एक्शन इंडिकेटेड का दर्जा मिला है। यह वीएआई का दर्जा सब्सिडियरी की तेलंगाना इकाई को मिला है।
आपको बता दें कि यूजिया एसईजेड (Eugia SEZ) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की 100 फीसदी स्टेप डाउन सब्सिडियरी है। अरविंदो फार्मा ने गुरुवार को ऐलान किया कि उसकी सब्सिडियरी के तेलंगाना इकाई को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से ईआईआर (EIR) यानी एस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट मिली है। इकाई की जांच यूएसएफडीए ने 19 फरवरी से 29 फरवरी के बीच हुई थी। इसके अलावा इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने मार्केट सर्विस एग्रीमेंट यानी एमएसए (MSA)Merck Sharp & Dohme (MSD) के साथ किया था। इस करार का मकसद बायोलॉजिकल उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग करनी है। इस करार के तहत बायोलॉजिकल उत्पादों के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए विकल्पों की तलाश करना है। इसके तहत घरेलू के अलावा उत्पादों की बिक्री अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी करना लक्ष्य है। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 79.6% बढ़कर 909 करोड़ रुपये रहा था। वहीं आय में भी 17.1% की वृद्धि दखी गई थी। कंपनी का शेयर 0.81% गिर कर 1188.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 27 जून 2024)
Add comment