दोपहिया वाहन की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने आज सीएनजी (CNG) बाइक को बाजार में उतारा है। यह दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है। इस बाइक का नाम 'Freedom 125' है। कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा कि आज के ही दिन 25 साल पहले कंपनी ने सीएनजी थ्री-व्हीलर को बाजार में उतारा था।
इस बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये है। यह कीमत बेस वेरिएंट ड्रम ब्रेक की है। वहीं ड्रम एलईडी और डिस्क वैरिएंट की कीमत क्रमश 1.05 लाख रुपये और 1.10 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। इस मौके पर केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट ऐंड हाइवे मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। उन्होंने बजाज ऑटो को सुझाव दिया है कि पेट्रोल टैंक के बजाए एथेनॉल टैंक का विकल्प सुझाव दिया है। इससे न केवल कार्यक्षमता बढ़ेगी बल्कि लागत भी कम रहेगी। बाइक की बुकिंग आज यानी 5 जुलाई से ही शुरू हो गई है। फिलहाल यह बाइक महाराष्ट्र और गुजरात में मिलेगी। कंपनी की भविष्य में इस बाइक को निर्यात करने की भी योजना है। शुरुआत में कंपनी मिस्र, तंजानिया, कोलंबिया, पेरू, बांग्लादेश और इंडोनेशिया में इस बाइक का निर्यात करेगी। कंपनी शुरुआत में 10,000 CNG मोटरसाइकिल का उत्पादन करेगी, बाद में वित्त वर्ष 2025 अंत तक 30-000-40000 CNG मोटरसाइकिल का उत्पादन करने का लक्ष्य है। बजाज ऑटो का शेयर 1.85% चढ़ कर 9635.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 5 जुलाई 2024)
Add comment