शेयर मंथन में खोजें

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट की आय 18.32% बढ़ी

डी मार्ट के मालिकाना हक के तौर पर ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए हैं।

 पहली तिमाही में कंपनी का कारोबारी प्रदर्शन शानदार रहा है। कंपनी की आय में 18.32% की वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी की आय 11,584 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,711 करोड़ रुपये हो गया है। पिछली तिमाही में कंपनी की आय 12,393 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 371 हो गई है। इसमें राजकोट का एक स्टोर भी शामिल है जो फिलहाल ग्राहकों के लिए बंद है। तिमाही आय के आंकड़ों से कंपनी के प्रदर्शन का पता चलता है। पिछले तीन सालों से लगातार कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो वित्त वर्ष 2021 के चौथी तिमाही में आय जहां 7303 करोड़ रुपये थी वह अब बढ़कर 13711 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का शेयर 0.52% गिर कर 4,768.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।  

(शेयर मंथन, 4 जुलाई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"