निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने पहली तिमाही के कारोबारी अपडेट 5 जुलाई को जारी किया है। बैंक के एडवांस में 16% की बढ़ोतरी है। 30 जून तक एडवांस 16% बढ़कर 3.48 लाख करोड़ रुपये रहा है।
पिछले साल समान अवधि में 3.01 लाख करोड़ रुपये था। जबकि तिमाही आधार पर एडवांस में केवल 1% की वृद्धि हुई है। बैंक के जमा में 15% की वृद्धि देखने को मिली है। जमा 15% बढ़ कर 3.99 लाख करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। पिछले साल समान अवधि में यह 3.47 लाख करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर बैंक का रिटेल जमा 1.69 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के वित्तीय हालत की असलियत बताने वाला CASA रेश्यो में कमी देखने को मिली है और यह 39.9% से घटकर 36.7% रह गया है। चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 15% बढ़कर 2349 करोड़ रुपये रहा था। वहीं बैंक के ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई में 13.9% की बढ़ोतरी हुई है। इंडसइंड बैंक का शेयर BSE पर 0.65% गिर कर 1433.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 6 जुलाई 2024)
Add comment