रेमंड लिमिटेड ने कारोबार रीस्ट्रक्चरिंग की दिशा में अहम फैसला लिया है। इसी दिशा में रेमंड बोर्ड ने रियल एस्टेट कारोबार के डीमर्जर को मंजूरी दी है।
इस डीमर्जर प्रस्ताव के तहत रेमंड के हर शेयर के बदले रेमंड रियल्टी के 1 शेयर मिलेंगे। इसमें नकदी और किसी दूसरे विकल्प पर विचार नहीं किया जाएगा। इस डीमर्जर प्रक्रिया के पूरी होने का बाद रेमंड रियल्टी दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होगी। रेमंड की ओर से रियल्टी कारोबार के डीमर्जर प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से कंपनी का शेयर 5 जुलाई को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। डीमर्जर का लक्ष्य कंपनी समूचे रियल एस्टेट कारोबार को एक सिंगल एंटीटी में बदलकर इसका फायदा उठाना है। साथ हीं इसे एक वृद्धि के अवसर के तौर पर देखते हुए नए निवेशकों के साथ रणनीतिक साझीदार को इस प्रोजेक्ट में शामिल करना है। रियल्टी कारोबार के डीमर्जर योजना के तहत रेमंड रियल्टी के 6.65 करोड़ शेयर जारी करेगी। यह शेयर 10 रुपये के फेस वैल्यू पर जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि रेमंड रियल्टी के पास ठाणे में 100 एकड़ जमीन है। इसमें 1.14 करोड़ वर्ग फीट कार्पेट जमीन को रेरा यानी आरईआरए (RERA) से मंजूरी मिली हुई है। इसमें से 40 एकड़ जमीन पर काम शुरू होचुका है। इसमें से ठाणे में 5 ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जो करीब 9,000 करोड़ रुपये के हैं। इन जमीन से अतिरिक्त 16,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है। कंपनी को कुल मिलाकर इस जमीन से करीब 25,000 करोड़ रुपये आय होने की उम्मीद है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3484 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया और आखिर में 9.85% चढ़ कर 3229.50 रुपये प्रति स्तर पर पहुंच गया है।
(शेयर मंथन, 7 जुलाई 2024)
Add comment