निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC) बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए हैं। बैंक के जमा में 24.4% की वृद्धि हुई है और यह 23.8 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले साल यह आंकड़ा 19.13 लाख करोड़ रुपये था।
वहीं बैंक के ग्रॉस एडवांस 52.6% की बढ़ोतरी के साथ 24.87 लाख करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 16.3 लाख करोड़ रुपये बैंक के रिटेल और ग्रामीण बैंकिंग लोन में बढ़ोतरी हुई है, जबकि कॉरपोरेट और होलसेल लेंडिंग में कमी देखने को मिली है। मर्जर के असर को हटाने के बाद जमा में 16.5% की वृद्धि हुई है। सालाना आधार पर बैंक के कासा यानी सीएएसए (CASA: करेंट अकाउंट, सेविंग्स अकाउंट) में 6.2% की वृद्धि देखने को मिली है। कासा 8.13 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 8.63 करोड़ रुपये हो गया है। हालाकि तिमाही आधार पर यह 9.08 लाख करोड़ रुपये से घटकर 8.63 करोड़ रुपये रह गया है। 1 जुलाई 2023 से विलय प्रभावी होने के बाद से देखें तो बैंक का ग्रॉस एडवांस 14.9% तक बढ़ा है। बैंक के रिटेल लोन में करीब 18,600 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं कमर्शियल और ग्रामीण बैंकिंग में 7,200 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हालाकि कॉरपोरेट और दूसरे होलसेल लोन में करीब 26,000 करोड़ रुपये की कमी आई है।एचडीएफसी बैंक (HDFC) का शेयर शुक्रवार को 4.58% गिर कर 1648.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 7 जुलाई 2024)
Add comment