शेयर मंथन में खोजें

लार्सन ऐंड टूब्रो को मिडिल-ईस्ट में सोलर पावर इकाई के लिए बड़ा ऑर्डर मिला

इंफ्रा सेक्टर के हर क्षेत्र में काम करने वाली दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर मिडिल-ईस्ट क्षेत्र से मिला है।

 कंपनी को यह ऑर्डर 10000-15000 करोड़ रुपये के रेंज में मिला है। कंपनी इस रेंज को मेगा कैटेगरी के तह रखती है। इस ऑर्डर के तहत ग्रिड इंटरकनेक्शन का काम करना है। सबस्टेशन और ओवरहेड ट्रांसमिशन का काम भी शामिल है। इस प्रोजेक्ट पर कंपनी जल्द ही काम शुरू करेगी। कंपनी को 2 गीगावाट सोलर पीवी इकाई के निर्माण का जिम्मा मिला है। इस नई इकाई के बनने के बाद कुल क्षमता बढ़कर 3.5 गीगा वाट हो जाएगी। पिछले महीने ही कंपनी ने सोलर और स्टोरेज इकाई के निर्माण के लिए ऑर्डर मिलने की जानकारी दी थी।पिछले हफ्ते भी कंपनी को हाइड्रोकार्बन वर्टिकल को ओएनजीसी (ONGC) से आठवें चरण के लिए पाइपलाइन के रिप्लेसमेंट के लिए ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर 1000-2500 करोड़ रुपये की रेंज में मिला था। लार्सन ऐंड टूब्रो का शेयर 0.13% चढ़ कर 3632 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

(शेयर मंथन, 08 जुलाई, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"