एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी गोदरेज कंज्यूमर ने 8 जुलाई को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए हैं। कंपनी के मुताबिक ऑर्गेनिक वॉल्यूम ग्रोथ हाई सिंगल डिजिट में रही है।
कंपनी के वैश्विक कारोबार का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। भारत में तमाम चुनौतियों के बावजूद बढ़िया प्रदर्शन रहा है। वैल्यू ग्रोथ मिड सिंगल डिजिट में रही है। कंपनी का मानना है कि वॉल्यूम के हिसाब से भारत में वृद्धि दहाई अंकों में रहेगी। वहीं वैल्यू में वृद्धि के हिसाब से यह हाई सिंगल डिजिट में रहने की उम्मीद है। वहीं होम केयर और पर्सनल केयर का प्रदर्शन अच्छा रहा है। देशभर में अत्यधिक हीटवेव के कारण शुरुआत में घरेलू कीटनाशक की मांग धीमी रही। हालाकि पार्क एवेन्यू और कामसूत्र ब्रांड का प्रदर्शन बढ़िया रहा। इंडोनेशियन कारोबार का बेहतर प्रदर्शन जारी है। यहां वॉल्यूम में वृद्धि हाई सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ है। वहीं कॉन्स्टेंट करेंसी में बिक्री में वृद्धि दहाई अंकों में रही है। कंपनी का शेयर एनएसई पर 0.97% गिर कर 1412.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 9 जुलाई 2024)
Add comment