सेनको गोल्ड ने पहली तिमाही के कारोबारी अपडेट 8 जुलाई को जारी कर दिए हैं। पहली तिमाही में कंपनी की रिटेल बिक्री में 11% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी ने 6 नए शोरूम भी खोले हैं।
इन नए शोरूम के साथ कंपनी के कुल शोरूम की संख्या बढ़कर 165 हो गई है। कंपनी की ओर से खोले गए 6 शोरूम में से 4 कंपनी के मालिकाना हक वाले हैं जबकि 2 फ्रेंचाइजी मॉडल के तहत दिए गए हैं। वहीं कंपनी की पहली तिमाही में सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ यानी एसएसएसजी (SSSG) 4% रही है। अक्षय तृतीया के मौके पर कंपनी की बिक्री की उसके अनुमान मुताबिक रही है। बिक्री पिछले साल के मुकाबले 21% रही है। कंपनी ने यह बिक्री अत्यधिक हीटवेव, लोकसभा चुनाव और शादियों के कम मौके होने के बावजूद हासिल किया है। कंपनी के औसत ट्रांजैक्शन वैल्यू यानी एटीवी (ATV) और औसत सेलिंग प्राइस यानी एएसपी (ASP) भी 12% की दर से बढ़े हैं। सालाना आधार पर बिक्री में 9% की वृद्धि रही है। इसमें निर्यात, ई-कॉमर्स, कॉरपोरेट और डिजिटल प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं। कंपनी का शेयर 7.25% गिर कर 1004.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 9 जुलाई 2024)
Add comment