एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने वित्तवर्ष 2025 की पहली तिमाही के कारोबारी नतीजे पेश किये हैं। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 17.5% बढ़ा है। कंपनी का लाभ 658.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 773.8 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, इस अवधि में कंपनी की आय में 18.6% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी की आय 11,865.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,069 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी 18% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। कामकाजी मुनाफा 1035 करोड़ रुपये से बढ़कर 1221.3 करोड़ रुपये हो गया है। हालाँकि पहली में कंपनी के मार्जिन में मामूली गिरावट देखने को मिली है और ये 8.73% से घटकर 8.68% दर्ज किया गया है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक निवेली नोरोन्हा ने कहा कि पहली तिमाही में कंपनी आय 18.6% बढ़ी है। मौजूदा तिमाही में सामान्य कारोबार और अपैरल सेगमेंट का योगदान बढ़ा है।
इसका असर कंपनी के ग्रॉस मार्जिन में देखने को मिला है। कंपनी ने पहली तिमाही में 6 ने स्टोर खोला है। 30 जून 2024 तक कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या 371 हो गई है।
(शेयर मंथन, 15 जुलाई 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment