आईटी की दिग्गज कंपनी विप्रो ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 5.9% की बढ़त देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 2835 करोड़ रुपये से बढ़कर 3003 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 1.1% की मामूली गिरावट देखने को मिली है।
आय 22,208 करोड़ रुपये से गिरकर 21,964 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। डॉलर आय में भी 1.2% की गिरावट देखने को मिली है। डॉलर आय 265.7 करोड़ से गिरकर 262.6 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के EBIT में 1.9% की बढ़त देखने को मिली है। EBIT 3560 करोड़ रुपये से बढ़कर 3626 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मार्जिन में थोड़ी बढ़त देखी गई है और यह 16% से बढ़कर 16.5% के स्तर पर आ गया है। आईटी सर्विस मार्जिन 16.4% से बढ़कर 16.5% हो गया है। सीसी आय में 1% की गिरावट देखी गई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के लिए सीसी रेवेन्यू गाइडेंस -1% से 1% के बीच रखा गया है। कंपनी को करीब 120 करोड़ डॉलर के बड़े ऑर्डर्स मिले हैं। पहली तिमाही में एट्रिशन दर 14.2% से घटकर 14.1% पर आ गया है। कंपनी ने पहली तिमाही में करीब 337 नए कर्मचारियों को जोड़ा है। कंपनी की मौजूदा वित्त वर्ष में करीब 10,000-12000 लोगों को हायर करने की योजना है। कंपनी का शेयर 9.22% गिर कर 505.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 22 जुलाई 2024)
Add comment