शेयर मंथन में खोजें

पहली तिमाही में चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट का मुनाफा 30% बढ़ा, NII 40% बढ़ा

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट का मुनाफा 30% बढ़ा है। चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट का मुनाफा 726 करोड़ रुपये से बढ़कर 942 करोड़ रुपये हो गया है। एनआईआई (NII) में 40% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

 एनआईआई 1842 करोड़ रुपये से बढ़कर 2574 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का सकल एनपीए 3.54% से बढ़कर 3.62% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए यानी नेट एनपीए में मामूली बढ़त देखने को मिली है और यह 2.32% से बढ़कर 2.37% दर्ज हुआ है। पहली तिमाही में डिस्बर्समेंट में 22% बढ़ा है। डिस्बर्समेंट 20,015 करोड़ रुपये से बढ़कर 24,332 करोड़ रुपये हो गया है। Q1 में एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम (AUM) 38% बढ़ा है। व्हीकल फाइनेंस सेगमेंट में डिस्बर्समेंट 13% बढ़ा है। यह 11,301 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,766 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। प्रॉपर्टी के बदले लोन सेगमेंट में 45% की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 2679 करोड़ रुपये से बढ़कर 3874 करोड़ रुपये हो गया है। होम लोन सेगमेंट में 22% की बढ़ोतरी हुई है और यह 1454 करोड़ रुपये से बढ़कर 1778 करोड़ रुपये हो गया है। एसएमई सेगमेंट के डिस्बर्समेंट में 6% की बढ़त रही है। यह 2045 करोड़ रुपये से बढ़कर 2160 करोड़ रुपये रही है। वहीं बोर्ड ने एनसीडी के जरिए 48,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है।  

(शेयर मंथन, 28 जुलाई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"