इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक के मुनाफे में 1.35% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। बैंक का मुनाफा 2123.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 2152.2 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय में 11.1% की बढ़त देखी गई है। एनआईआई 4867.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 5407.6 करोड़ रुपया हो गया है।
बैंक के प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 3.1% की बढ़ोतरी हुई है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3831 करोड़ रुपये से बढ़कर 3952 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। सालाना आधार पर प्रोविजन में 5.9% की बढ़ोतरी हुई है। प्रोविजन 991.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1050 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं तिमाही आधार पर 3831 में 16.8% की बढ़त रही है। प्रोविजन 899.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 1050 करोड़ रुपये हो गई है। रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 1.9% से घटकर 1.7% रह गया है। रिटर्न ऑन इक्विटी 15.24% से घटकर 13.52% के स्तर पर आ गया है। बैंक का सकल एनपीए (NPA) तिमाही आधार पर 1.92% से बढ़कर 2.02% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए भी 0.57% से बढ़कर 0.6% हो गया है। शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 4.26% से घटकर 4.25% हो गया है। कासा (CASA) डिपॉजिट 38% से घटकर 37% रह गया है। बैंक का शेयर 0.54% चढ़ कर 1411.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ ।
(शेयर मंथन, 29 जुलाई 2024)
Add comment