एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी डाबर की कारोबार विस्तार की योजना है। इसके तहत कंपनी तमिलनाडु में नई इकाई लगाने जा रही है। इसके लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एमओयू (MoU) यानी समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है।
कंपनी शुरुआत में नई इकाई लगाने के लिए 135 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस इकाई के लगने से सीधे तौर पर 250 लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे। वहीं अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के हजारों मौके मिलेंगे। 22 अगस्त को एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि तमिलनाडु में पहली मैन्युफैक्चरिंग इकाई लगाने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इसके अलावा कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी की अगले 5 सालों में 400 करोड़ रुपये निवेश की योजना है। इस नई इकाई से दक्षिण भारत में कंपनी के उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा बाजार में कंपनी की स्थिति भी मजबूत होगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ (CEO) मोहित मल्होत्रा ने कहा कि तमिलनाडु के आर्थिक विकास में रोजगार के जरिए मजबूती देने का काम करेंगे। कंपनी स्थानीय वेंडर्स और सप्लायर्स के साथ मिलकर आर्थिक विकास को गति देने का काम करेगी। कंपनी दक्षिण भारत के ग्राहकों को उच्च स्तरीय नेचुरल उत्पाद ऑफर करेगी। साथ ही स्थानीय कृषि को भी मदद करेगी। कंपनी का शेयर % चढ़ कर 560 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 23 अगस्त 2024)
Add comment