मिडकैप आईटी कंपनी न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर के बोर्ड से बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी 6% प्रीमियम पर शेयरों का बायबैक करेगी। बायबैक के तहत कंपनी 4.48 लाख इक्विटी शेयर खरीदेगी। यह 10 रुपये के फेस वैल्यू पर होगा।
यह संख्या करीब 1.67% इक्विटी के बराबर है। यह बायबैक टेंडर रूट के जरिए किया जाएगा। टेंडर रूट का मतलब शेयर का बायबैक एक निर्धारित वैल्यू पर किया जाता है। टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक की अवधि निर्धारित अवधि के लिए होता है। बायबैक के लिए योग्य निवेशक अपनी मर्जी से शेयर टेंडर कर सकते हैं। इसमें शामिल होना ऐच्छिक होता है अनिवार्य नहीं। न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी अपने 72.4 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक करेगी। बायबैक के ऐलान के बाद शेयरों में गिरावट देखने को मिली। कंपनी 1615 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक करेगी जो कि मौजूदा भाव से 6% प्रीमियम पर है। कंपनी की ओर से यह तीसरा बायबैक है। इससे पहले कंपनी ने 2017 और 2021 में बायबैक प्रक्रिया को पूरी की थी। 2021 में कंपनी ने 700 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक किया था। तिमाही आधार पर कंसो मुनाफा 52 करोड़ रुपये से घटकर 30 करोड़ रुपये रहा था। वहीं आय 210 करोड़ रुपये से घटकर 195 करोड़ रुपया दर्ज हुआ है। कंपनी का शेयर 3.20% गिर कर 1378.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 23 अगस्त 2024)
Add comment