रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने 28 अगस्त यानी बुधवार को अधिग्रहण का ऐलान किया है। कंपनी ने ओपेक्सफाई सर्विसेज और वन बॉक्स वेयरहाउस (Opexefi Services and One Box Warehouse) के अधिग्रहण का ऐलान किया है।
कंपनी ओपेक्सफाई सर्विसेज ऐंड वन बॉक्स वेयरहाउस के 100 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण 95.7 करोड़ रुपये में किया जाएगा। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की दो कंपनियों में 100 फीसदी हिस्सा खरीदेगी। यह अधिग्रहण शेयर परचेज एग्रीमेंट यानी एसपीए (SPA) के जरिए करेगी। इन दो कंपनियों का नाम ओपेक्सफाई सर्विसेज और वन बॉक्स वेयरहाउस है। कंपनी ओपेक्सफाई सर्विसेज का अधिग्रहण 46.7 करोड़ रुपये में करेगी, वहीं वन बॉक्स वेयरहाउस का अधिग्रहण 49 करोड़ रुपये में करेगी। अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह दोनों कंपनियां मैक्रोटेक की सब्सिडियरी बन जाएगी। ओपेक्सफाई सर्विसेज का गठन 2018 में हुआ था वहीं वन बॉक्स वेयरहाउस का गठन अक्तूबर 2023 में किया गया था। दोनों कंपनियां लॉजिस्टिक्स पार्क्स और वेयरहाउसेज विकसित करने का काम करती है। मैक्रोटेक डेवलपर्स का शेयर 0.22 फीसदी चढ़कर 1254.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 29 अगस्त 2024)
Add comment