वैश्विक स्तर पर ईपीसी (EPC) यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन का काम करने वाली कंपनी केईसी (KEC) इंटरनेशनल को अलग-अलग कारोबार के कई ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को मिडिल-ईस्ट में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार के लिए ऑर्डर मिले हैं।
कंपनी को कुल 1171 करोड़ रुपये के कुल ऑर्डर मिले हैं। इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी केईसी इंटरनेशनल ने बुधवार को एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कहा कि कि कंपनी ने 1171 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर जीते हैं। कंपनी ने यह ऑर्डर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार के लिए मिले हैं। इस ऑर्डर के तहत 400 किलो वोल्ट ट्रांसमिशन लाइन का कंस्ट्रक्शन करना है। यह काम कंपनी को संयुक्त अरब अमीरात में करना है। इसके अलावा सऊदी अरब में 380 किलो वोल्ट ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण करना है। कंपनी को पिछले हफ्ते भी 1079 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे।
केईसी इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विमल केजरीवाल ने कहा कि हमारे ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार को मिल रहे लगातार ऑर्डर से काफी खुश हैं। मिडिल-ईस्ट में ऑर्डर मिलने से अंतरराष्ट्रीय ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार का ऑर्डर बुक लगातार बढ़ रहा है। इस नए ऑर्डर के बाद कंपनी का वाईटीडी ऑर्डर यानी ईयर टिल डेट 10,000 करोड़ रुपये का हो गया है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 80% अधिक है। केईसी इंटरनेशनल का गठन 1979 में हुआ था। यह आरपीजी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है। कंपनी का कारोबार इंफ्रा, आईटी, स्पेश्यालिटी, टायर्स, फार्मा और एमर्जिंग इनोवेशन तक फैला हुआ है। कंपनी का शेयर 3.77% चढ़ कर 900.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 29 अगस्त 2024)
Add comment