सेंचुरी टेक्सटाइल ने मुंबई में जमीन का एक बड़ा अधिग्रहण किया है। कंपनी ने मुंबई के वर्ली इलाके में 10 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। अधिग्रहण की खबर से शेयर में बड़ा उछाल देखने को मिला। कंपनी ने 1100 करोड़ रुपये में 10 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।
एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक सीटीआईएल के मौजूदा लीजहोल्ड दिलचस्पी को मालिकाना हक के साथ विलय किया जाएगा। सेंचुरी टेक्सटाइल की अपने रियल एस्टेट सब्सिडियरी बिड़ला एस्टेट के जरिए इस जमीन को विकसित करने की योजना है। कंपनी ने यह अधिग्रहण लग्जरी रियल एस्टेट मार्केट में चल रहे बुलिश ट्रेड के दौरान किया है। खासकर मुंबई, बंगलुरू, दिल्ली और गुरुग्राम में लग्जरी रियल एस्टेट की मांग बढ़ी है। आपको बता दें कि हाल ही में नाइट फ्रैंक की ओर से जारी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था कि 2024 की दूसरी तिमाही में कीमतों में दूसरा सबसे बड़ा सालाना वृद्धि देखने को मिली थी जो कि वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक है। कंपनी के मुताबिक ग्राहक अब दक्षिण मुंबई से आगे भी प्रीमियम लोकेशन पर बेहतर प्रोजेक्ट्स खरीदने की सोच रहे हैं। कंपनी को इस जमीन से 14,000 करोड़ रुपये की आय का अनुमान है। कंपनी का शेयर 5.52% चढ़कर 2484.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ
(शेयर मंथन, 10 सितंबर 2024)
Add comment