फार्मा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज ने एक नया मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने Usnoflast यानी उसनोफास्ट का फेज IIa ट्रायल पूरा कर लिया है। यह ट्रायल एएलएस (ALS) मरीजों में किया गया है।
यह ट्रायल नोबल NLRP3 इनप्लामासम इनहीबिटर (inflammasome inhibitor) Usnoflast (ZYIL1) दवा का किया गया है। इस दवा का ट्रायल एमायोट्रॉफिक लैटरल स्केलरोसिस के मरीजों पर किया गया है। इस दवा का ट्रायल 12 हफ्ते तक किया गया है। ट्रायल के बाद यह साफ हो गया है कि यह दवा मरीजों के लिए सुरक्षित है। यह खून के साथ स्पाइनल फ्लूड में भी उचित मात्रा में पहुंच गया है। इसके साथ ही दवा के इस्तेमाल से न्यूरोफिलामेंट लाइट चेन के लेवल्स में भी कमी आती है। इसका इस्तेमाल शरीर में नर्व को हुए नुकसान की भी माप करता है। इससे साफ पता चलता है Usnoflast के इस्तेमाल से न्यूरोडिजेनरेटिव स्थिति में जिसमें नसों की कोशिका धीरे-धीरे टूटते हैं। एक अनुमान के मुताबिक 32,000 लोग इस बीमारी से पीड़ित है। सीडीसी (CDC) के आंकड़ों के मुताबिक हर साल 5000 नए रोगी इस बीमारी से पीड़ित होते हैं। कंपनी का शेयर 0.82% चढ़कर 1113.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 10 सितंबर 2024)
Add comment