एलआईसी की ओर से और हिस्सेदारी खरीदे जाने की खबर के बाद इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के शेयर में आज लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही।
कल ही यह खबर आयी कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने आईआरसीटीसी (IRCTC) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। एलआईसी (LIC) ने आईआरसीटीसी में अपनी हिस्सेदारी को 7.278% से बढ़ा कर 9.299% कर लिया है। इस तरह आईआरसीटीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी 2.02% बढ़ गयी है। एलआईसी ने यह नयी हिस्सेदारी खुले बाजार में की गयी खरीदारी के जरिये हासिल की है।
आज शुक्रवार की सुबह आईआरसीटीसी का शेयर मजबूत ही खुला। शुरुआती कारोबार में ही एनएसई में यह 957.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जहाँ यह पिछले बंद भाव से 25.75 रुपये या 2.76% ऊपर था। हालाँकि इसके बाद यह कुछ नरम हुआ। दिन के अंत में यह 5.80 रुपये या 0.62% की बढ़त के साथ 937.15 रुपये पर बंद हुआ है।
इससे पहले गुरुवार के कारोबारी सत्र में आईआरसीटीसी का शेयर एनएसई पर 1.05% की बढ़त के साथ 932.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक पहुँचा गया था। कारोबार की समाप्ति पर आईआरसीटीसी का शेयर 8.10 रुपये या 0.88% बढ़ कर 931.25 रुपये पर बंद हुआ था।
आईआरसीटीसी पर एलआईसी का भरोसा
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी का यह कदम आईआरसीटीसी में उसके भरोसे को दर्शाता है। एलआईसी की तरफ से एक बयान में कहा गया है, "भारतीय जीवन बीमा निगम ने इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन में अपनी हिस्सेदारी 5,82,22,948 शेयरों से बढ़ा कर 7,43,79,924 शेयरों की कर दी है।"
आईआरसीटीसी में इस समय प्रमोटरों के पास 62.4% हिस्सा है। वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के पास 7.78%, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के पास 13.74% और खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के पास 16.06% हिस्सा है।
आईआरसीटीसी के शेयर का क्या है हाल
वैसे तो साल 2024 आईआरसीटीसी के शेयर के लिए काफी अच्छा रहा है। पिछले साल 26 अक्तूबर को 635.55 रुपये के निचले स्तर से बनी तेज चाल में यह शेयर मई 2024 में 1138.90 रुपये के उच्चतम स्तर तक चला गया था। यानी लगभग 7 महीनों में यह 79% उछल गया था। लेकिन उसके बाद से इस शेयर में लगातार नरमी आ रही थी।
लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन 4 जून को यह गिर कर 845.30 रुपये तक फिसल गया था। हालाँकि अगस्त से यह मोटे तौर पर 900-950 रुपये दायरे में चलता रहा है। अब देखना यह है कि क्या एलआईसी की ओर से हुई खरीदारी के बाद बने उत्साह में यह इस दायरे के ऊपर निकल पाता है या नहीं। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2024)
Add comment