एविएशन कंपनी में रिवाइवल की उम्मीद से शेयर में तेजी देखने को मिली। कंपनी शेयर 10% चढ़ कर सात महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि बजट कैरियर स्पाइसजेट कारोबार में सुधार के लिए योजना बना रही है।
इसके अलावा अनग्राउंड हुए प्लेन के अलावा कंपनी में निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास जारी है। पिछले 1 महीने में स्पाइसजेट के शेयर में 30 फीसदी तक की तेजी देखी गई है। गुरुवार यानी 12 सितंबर को कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली हाईकोर्ट के एक आदेश को चुनौती दी है जिसमें लेसर्स को भुगतान नहीं करने पर 3 एयरक्राफ्ट ग्राउंड कर दिया गया था। इसी हफ्ते में 10 सितंबर को स्पाइसजेट ने कर्ज रीस्ट्रक्चरिंग सौदा कार्लाइल एविएशन के साथ किया है। इसके साथ ही बकाए एरियर को राइट ऑफ किया जाएगा। इसके साथ ही इस सौदे में SpiceXpress में कार्लाइल 2 करोड़ डॉलर का निवेश भी करेगी। इसके साथ ही बकाए एरियर को कंपल्सरी कंवर्टिबल डिबेंचर्स में बदलेगी। इसके साथ हीं स्पाइसजेट के 3 करोड़ डॉलर के कर्ज को 100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इक्विटी में बदल देगी। कंपनी ने हाल हीं में एक्सचेंज को दिए गए इन्वेस्टर प्रजेंटेशन में बताया था कि फिलहाल 28 एयरक्राफ्ट उड़ानें भर रही है। इसके साथ ही इतनी ही संख्या में और एयरक्राफ्ट को बेड़े में शामिल करेगी। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 8 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 13 सितंबर 2024)
Add comment