आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ने दूसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा दूसरी तिमाही में 14.5% बढ़ा है। मुनाफा 10261 करोड़ रुपये से बढ़कर
11,746 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले 13 तिमाहियों में बैंक का यह सबसे ज्यादा मुनाफा है। ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई में 9.5% की बढ़त दिखी है। एनआईआई 18,308 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी के सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए में तिमाही आधार पर गिरावट दिखी है और यह 2.2% से घटकर 1.97% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए यानी नेट एनपीए 0.4% पर बिना बदलाव के बरकरार है। बैंक के प्रोविजन में सालाना आधार पर बढ़ोतरी दिखी है। प्रोविजन 583 करोड़ रुपये से बढ़कर 1233 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर यह 1332 करोड़ रुपये से घटकर 1233 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं बैंक के शुद्ध ब्याज मार्जिन में मामूली गिरावट देखने को मिली है और यह 4.5% से घटकर 4.4% दर्ज हुआ है। कंपनी के लोन कारोबार में 15.7% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं जमा में सालाना आधार पर 15.7% की वृद्धि जबकि कासा वृद्धि 10-11% के बीच रही है। बैंक का ग्रॉस स्लिपेजेज यानी नए एनपीए 1.7% रहा है। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 2.98% चढ़ कर 1292.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2024)
Add comment