यूएसएफडीए से जायडस लाइफसाइंसेज को दवा के लिए अंतिम मंजूरी मिली
जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को स्कोपोलामिन ट्रांसडर्मल सिस्टम (Scopolamine Transdermal System) दवा के लिए अंतिम मंजूरी मिली है।