रोलेक्स रिंग्स में SBI एमएफ सहित कई म्यूचुअल फंड्स ने हिस्सा खरीदा
SBI Mutual Fund कोटक महिंद्रा सहित कई म्यूचुअल फंड्स ने रोलेक्स रिंग्स में हिस्सा खरीदा। रोलेक्स रिंग्स में म्यूचुअल फंड्स ने करीब 2.97% हिस्सा खरीदा है। यह हिस्सा खरीद 196.14 करोड़ रुपये की हुई है। बीएसई पर बल्क डील के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक गुजरात की कंपनी रोलेक्स रिंग्स में SBI Mutual Fund सहित 3 और कंपनियों ने करीब 2.97% हिस्सा खरीदा है।