पहली तिमाही में चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट का मुनाफा 30% बढ़ा, NII 40% बढ़ा
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट का मुनाफा 30% बढ़ा है। चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट का मुनाफा 726 करोड़ रुपये से बढ़कर 942 करोड़ रुपये हो गया है। एनआईआई (NII) में 40% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।