भारतीय शेयर बाजार अभी सकारात्मक नजर आ रहा है। मेरा कहना है कि अब घरेलू बाजार की नजर लोक सभा चुनावों के नतीजों पर लग गयी है।
चुनाव के नतीजों के पहले निफ्टी (Nifty) 6900-7000 के दायरे में रह सकता है। इसके बाद एजिक्ट पोल आने के बाद घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। चुनाव के नतीजे आने के बाद ही बाजार की सही दिशा दिखेगी।
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी और धातु ठीक लग रहे हैं, जबकि रियल्टी मुनाफावसूली नजर लग रहा है। अगर खास शेयर की बात करें, तो लंबी अवधि के नजरिये के हिसाब से आईओबी, ओबीसी, सेसा स्टरलाइट और ओएनजीसी के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। (इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) के के मित्तल, बाजार विश्लेषक (K K Mital, Market Analyst)
(शेयर मंथन, 02 मई 2014)
Add comment