मैंने अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के 15 शेयर 132.87 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। आगे इसमें क्या करना ठीक रहेगा? मेरी निवेश अवधि कुछ महीनों की है।
- गोपाल चौहान, इंदौर
कुणाल सरावगी की सलाह :
अशोक लेलैंड (वर्तमान भाव 125.75) : मेरी सलाह है कि आप इसमें अपना निवेश बनाये रखें, पर 123 रुपये पर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) रखना न भूलें। यानी अगर किसी उतार-चढ़ाव में इसका भाव 123 रुपये से नीचे चला जाये तो आप इसे बेच लें। आज इसके नतीजे भी आने वाले हैं। छोटी अवधि (3-6 महीने) में मेरे हिसाब से इसका लक्ष्य 145-150 रुपये का बनता है। कुणाल सरावगी, सीईओ, इक्विटी रश (Kunal Saraogi, CEO, Equityrush)
(शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)
जाने-माने विश्लेषकों से अपने प्रश्नों के जवाब पाने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें या [email protected] पर अपने नाम, शहर, मोबाइल नंबर के साथ अपना सवाल भेजें: