नीलकंठ राउरे: मेरे पास हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज (Happiest Minds Technologies) के शेयर 1050 रुपये के खरीद भाव पर हैं। क्या करें उचित सलाह दें?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : हैपिएस्ट माइंड के स्टॉक में सारा ट्रेंड नीचे की तरफ है। इसमें 900 रुपये स्तर पर जो टॉप है उसे पार करने से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसके अलावा इसके नतीजे अभी नहीं आये हैं, 900 के ऊपर इसकी चाल नतीजे से तय होगी। एक बात और जो ध्यान देने वाली है, वो ये है कि अब इसका भाव 850 के नीचे बंद होता है तो इसमें गिरावट के लिये तैयार रहें। तब इसके अच्छे नतीजों को भी तवज्जो नहीं मिलेगी। यही बात 900 का स्तर तोड़कर ऊपर जाने भी लागू होती है, क्योंकि तब बाजार इसके नतीजों से प्रोत्साहित होगा।
#happiestmindssharenews #happiestmindsshareprice #happiestmindsshare #happiestmindsshareanalysis #happiestmindslatestnews #happiestmindssharetarget #happiestmindssharedetailanalysis #happiestmindstechnologiessharereview #happiestmindsresults #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 24 जनवरी 2023)