Expert Hemen Kapadia : भारतीय बाजार को लेकर मेरा रुख सकारात्मक रूप से सतर्क है। बाजार में पिछले दिनों तकरीबन 1000 अंकों की बढ़त आयी है। इसे देखते हुए सुधार आ सकता है ताकि बाजार का मजबूत आधार बन सके। यह जरूरी नहीं है, लेकिन ऐसा होता है तो बाजार के लिए अच्छा माना जायेगा।
बाजार में तेजी के लिए बैंक निफ्टी का योगदान जरूरी होगा और यह तभी होगा जब एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज स्टॉक चलेंगे, जो कि अभी हो नहीं रहा है। इसके अलावा निफ्टी ने वापसी की राह पकड़ ली है, जबकि बैंक निफ्टी में अभी मंदी का गैप भरा नहीं है। जब ये सारे स्थितियाँ नियंत्रण में आयेंगी, तब बाजार के हालात कुछ और होंगे।
(शेयर मंथन 24 नवंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)