अमेरिकी बाजारों में 50 डीएमए का दायरा टूटने से भारतीय बाजार पर दबाव आ रहा है। हालाँकि निफ्टी 19300 के स्तर के नीचे नहीं गया है। निफ्टी बैंक में भी थोड़ी कमजोरी जरूर है। बाजार का एक डाटा प्वाइंट इशारा कर रहा है कि करेक्शन का दौर लंबा चल सकता है।
अब निफ्टी जब तक 19500 के स्तर के ऊपर बंद नहीं हो तक मान लेना चाहिए कि बाजार या तो कंसालिडेशन में जा रहा है या सुधार का समय कुछ सत्र अभी और चलेगा। शेयर बाजार के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 21 अगस्त 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)