Sigachi Industries Ltd Latest News : एक-दो तिमाही कंपनी के नतीजों पर ध्यान दें
गनपत लाल : सिगाची इंडस्ट्रीज पर आपकी क्या सलाह है?
गनपत लाल : सिगाची इंडस्ट्रीज पर आपकी क्या सलाह है?
जितेंद्र गुप्ता, दिल्ली : सिग्नेट इंडस्ट्रीज पर आपकी क्या राय है?
Expert Shomesh Kumar: चाँदी में अभी 28 डॉलर का एक ही निर्णायक स्तर बचा है। इससे पहले इसमें कहने के लिए ज्यादा कुछ है नहीं। ट्रेडिंग के नजरिये से देखें तो चाँदी के भाव अब तेजी में बेचने वाली श्रेणी में चले गये हैं।
Expert Shomesh Kumar: मेरे हिसाब से लोगों में सोने के आभूषण की जो चाह थी, उसकी जगह अब चाँदी ले रही है। सोना अपनी नयी माँग यानी केंद्रीय बैंकों के लिए आपूर्ति कर रहा है और उसकी जगह चाँदी ले रही है। मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी 31.5 डॉलर तक पहुँचने का इंतजार करना चाहिए।
Expert Vandana Bharti: चांदी के भाव पिछले दिनों 86000 रुपये के स्तर तक चले गये थे। इसमें अब काफी गिरावट आ चुकी है और मुझे लगता है कि इसमें 78000 के आसपास आधार बन सकता है। लेकिन इस स्तर के टूटने पर चांदी के भाव 76000 रुपये के स्तर तक जा सकते हैं।