Expert Vandana Bharti: चांदी के भाव पिछले दिनों 86000 रुपये के स्तर तक चले गये थे। इसमें अब काफी गिरावट आ चुकी है और मुझे लगता है कि इसमें 78000 के आसपास आधार बन सकता है। लेकिन इस स्तर के टूटने पर चांदी के भाव 76000 रुपये के स्तर तक जा सकते हैं।
चांदी की औद्योगिक माँग को देखते हुए आगे चल कर भाव में काफी तेजी देखने को मिल सकती है। आगे की चाल समझने के लिये जरूर देखें एसएमसी ग्लोबल की वंदना भारती के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
(शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)