शेयर बाजार में एचएमटी (HMT) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 32.30 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। पिछले तीन दिनों यह शेयर 23.71% तक चढ़ा है। सुबह 11:18 बजे यह 4.89% की बढ़त के साथ 31.10 रुपये पर है।
गौरतलब है कि कंपनी के रिवाइवल और पुनर्गठन योजना को भारत सरकार से मंजूरी मिल गयी है, जिसमें कंपनी को सरकार की ओर से 1083.48 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिली है। 425 करोड़ रुपये के कैश इन्फ्यूशन के समक्ष कंपनी ने 425 करोड़ रुपये के 8% रिडीमेबल प्रेफेरेंशियल शेयर जारी किये हैं।
पहले चरण में भारत सरकार ने 217 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है। इस संदर्भ में 25 जनवरी 2014 को हुई एचएमटी की निदेशक मंडल की बैठक में कंपनी ने 100 रुपये की मूल कीमत के 217 करोड़ रुपये के 8% रिडीमेबल प्रेफेरेंस शेयर भारत सरकार को जारी किये थे। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2014)
Add comment