शेयर बाजार में सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 406.10 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 12:05 बजे यह 10.52% के नुकसान के साथ 411.30 रुपये पर है।
खबर है कि सीबीआई एयरसेल-मैक्सिम (Aircel-Maxis) सौदे में पूर्व दूरसचार मंत्री दयानिधी मारन (Dayanidhi Maran) और उनके भाई कलानिधि मारन (Kalanidhi Maran) के खिलाफ चार्जशीट तायर कर सकती है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2014)
Add comment