सरकार द्वारा शासुन केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स (Shasun Pharmaceuticals) कंपनी के अनिवासी और निवासी इक्विटी शेयरधारकों को शेयर जारी करने के प्रस्ताव को अस्वीकार करने के चलते स्ट्राइड्स आर्कोलैब के शेयरों में आज 5% से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। बीएसई में इसके शेयर ने 5.4% की उच्चतम गिरावट का स्तर छुआ।
सरकार ने कल विलय योजना के तहत शासुन केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स के गैर निवासी और निवासी इक्विटी शेयरधारकों को स्ट्राइड्स आर्कोलैब के शेयर जारी करने का प्रस्ताव को ठुकरा दिया। दूसरी ओर, विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के लिए टोरेंट फार्मास्युटिकल्स, बायोकॉन का अनुसंधान सेवाओं और चिकित्सा उपकरणों फर्मों सहित चार फार्मो के द्वारा 4,000 करोड़ रुपये की राशि के प्रस्ताव को कल सरकार द्वारा स्वीकृति दे दी गयी है।
सितम्बर 2014 में स्ट्राइड्स आर्कोलैब और शासुन केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स ने अपने विलय की घोषणा करते हुये कहा था कि यह विलय एक इकाई का निर्माण करेगा जो 2,500 करोड़ रुपये के ऊपर के कारोबार के साथ शीर्ष 15 में सूचीबद्ध घरेलू दवा निर्माताओं में शामिल होगा। (शेयर मंथन, 18 जून 2015)
Add comment