पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में अच्छी तेजी रहने के बावजूद बाकी क्षेत्रों में जारी गिरावट का असर आज शेयर बाजार में देखने को मिला।
हालाँकि दिन के कारोबार में देपहर 12.30 पर शेयर बाजार वापसी करता दिखा लेकिन कारोबार के अंत में बाजार गिर कर ही बंद हुआ।
सुबह दोनों प्रमुख भारतीय सूचकांक ने कारोबार की शुरुआत हरे निशान में की लेकिन उसके बाद दोनों लाल निशान में आ गये और फिर पूरे दिन लाल निशान में ही रहे। सुबह सेंसेक्स 26 अंक या 0.09% की बढ़त के साथ 27,781 पर खुला। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी 154 अंक या 1.84% की बढ़त के साथ 8,530 पर कारोबार की शुरुआत की। हालाँकि कुछ ही देर में दोनो सूचकांक लाल निशान में आ गये। सत्र के अंत में सेंसेक्स 189 अंक या 0.67% की गिरावट के साथ 27,878 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 41 अंक या 0.48% गिरकर 8,477 बंद हुआ।
छोटे-मँझोले शेयरों में आज बढ़त का रुख देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.30% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.21% की बढ़त के साथ बंद हुआ। तो वहीं इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 0.43% और सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.08% की बढ़त दर्ज हुई।
क्षेत्रवार देखें तो आज सारे क्षेत्रों में बढ़त का रुख बना रहा। बीएसई में मेटल (1.30%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (1.09%), बैकिंग (0.51%) हरे निशान में रहे। तो वहीं रियल्टी (-1.28%), तेल-गैस (-0.97%) कैपिटल गुड्स (-0.99%), ऑटो (-0.64%), पावर (-0.50%), एफएमसीजी (-0.35%), आईटी (-0.33%), हेल्थकयर (-0.32%), टीईसीके (-0.33%) (शेयर मंथन 17 अगस्त 2015)
Add comment