वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (01 फरवरी) को लगातार 8वीं बार संसद में बजट पेश कर इतिहास रच दिया। उनकी घोषणाओं ने जहाँ रेलवे क्षेत्र को निराश किया, तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक झूमा। दोनों ही क्षेत्रों के प्रमुख शेयर बजटीय घोषणाओं के प्रभाव से ऊपर-नीचे हो गये। इसके अलावा बजट शेयर बाजार को कुछ खास पसंद नहीं आया और ये लाल निशान में चल गये।
देश की अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा कहे जाने वाले रेलवे क्षेत्र के लिए वित्त मंत्री के पिटारे कोई सौगात नहीं निकली। बजट के बाद इनकॉन इंटरनेशनल, आईआरएफसी और आईआरसीटीसी जैसे रेलवे के दिग्गज स्टॉक में गिरावट देखने को मिली।
वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद 01.15 बजे के आसपास एनएसई के निफ्टी 50 पर इरकॉन इंटरनेशनल Ircon International का स्टॉक 6.93% के नुकसान के साथ 206.09 रुपये, इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railways Catering and Tourism Corporation) का स्टॉक 3. 80% टूट कर 791.05 और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Indian Railway Finance Corporation) का स्टॉक 6.40% की गिरावट के साथ 141.28 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
इधर बीएसई का बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स 01.15 बजे के आसपास जहाँ 347.88 अंकों के नुकसान के साथ 77,152.69 के स्तर के आसपास मंडरा रहा था, वहीं एनएसई का निफ्टी 50 में 160.80 अंकों की गिरावट देखी गयी और ये 23,347.60 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था।
आज की बजटीय घोषणाओं से जहाँ रेलवे क्षेत्र नाखुश नजर आ रहा है तो एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स क्षेत्रों में हरियाली देखने को मिल रही है। निफ्टी के एफएमसीजी सूचकांक में 3.59% की उछाल है और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स क्षेत्र में 2.37% की बढ़त नजर आ रही है।
बजट के बाद ब्लूस्टार कंपनी के शेयर का भाव 7.73% की तेजी के साथ 1958 रुपये के आसपास था। क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शेयर में 4.79% की उछाल के साथ 359.85 रुपये के आसपास कारोबार हो रहा था। इसके बाद व्हर्लपूल 4.79%, वोल्टास 4.25% और हैवेल्स इंडिया के स्टॉक में 4.06% की उछाल देखने को मिली।
(शेयर मंथन, 01 फरवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)