लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बजट के बाद से बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में 1600 अंक की बढ़त आयी है जबकी एनएसई के निफ्टी 50 (Nifty 50) में 488 अंक की मजबूती देखी जा रही है।
निफ्टी पिछले एक महीने के सबसे उच्च स्तर पर बंद हुआ है। आरबीआई के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी मजबूती के कारण बाजार में तेजी देखी जा रही है। दूसरी ओर अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वित्त वर्ष 2016 में भारत का विकास दर 7.3% रहने का अनुमान जताया है जो अगले साल यानी वर्ष 2017 में 7.5% तक जा सकता है।
आज बीएसई सेंसेक्स 364.01 अंक (1.50%) चढ़ कर 24.606.99 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 24,640.51 अंक ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर 24,383.28 अंक तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 भी 106.75 अंक (1.45%) की बढ़त के साथ 7,475.60 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,483.95 अंक उछला जबकि इसका दिन का निचला स्तर 7,406.05 अंक का रहा।
छोटे-मँझोले शेयरो में तेजी रही। बीएसई मिडकैप 0.58% और बीएसई स्मॉल कैप 1.35% बढ़ कर बंद हुए। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.86% की और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.88% की तेजी रही।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील में 7.17%, टाटा मोटर्स में 6.10%, बीएचईएल में 6.02%, एलटी में 6.01%, डॉ. रेड्डीज में 5.77% और गेल में 5.75% की बढ़त के साथ बंद हुए। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक में 1.04%, आईटीसी में 0.75%, एनटीपीसी में 0.24% और मारुति में 0.01% की गिरावट रही। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान पर रहे, जबकि 8 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2016)
Add comment