शुक्रवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex)आज 286.92 अंक या 1.09% की शानदार बढ़त के साथ 26,653.60 अंक पर बंद हुआ। इसका दिन का उच्च स्तर 26,677.43 का रहा। दूसरी ओर दिन का निचला स्तर 26,405.28 का रहा था। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 87 अंक या 1.08% की तेजी के साथ 8,156.65 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,164.20 अंक तक ऊपर चढ़ा। दिन का निचला स्तर 8,077.05 का रहा। निफ्टी आज 7 महीनों के सबसे उच्च स्तर पर बंद हुआ। आज निफ्टी करीब तीन महीने बाद सबसे बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ है। आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीद, रुपये में मजबूती और अच्छे मॉनसून की पूर्वानुमान ने बाजार में जारी बढ़त को और बढ़ा दिया। तेल और गैस, हेल्थकेयर, बैंकिंग और उर्जा क्षेत्र के शेयरों में बढ़त आने से बाजार को सहारा मिला। वीआईएक्स सूचकांक 0.42% नीचे 15.2600 पर बंद हुआ।
तेजी के इस माहौल में छोटे-मंझोले सूचकांक भी हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 1.39% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.57% की बढ़त आयी। निफ्टी मिड 100 1.26% और निफ्टी 0.86% ऊपर बंद हुए।
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एसबीआई 6.42%, सन फार्मा 5.83%, अदाणी पोर्ट्स 3.65%, रिलायंस 2.75%, बजाज ऑटो 2.49% और एचडीएफसी 2.43% बढ़ कर बंद हुए। वहीं अगर गिरने वालों शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी में 1.64%, ऐक्सिस बैंक में 1.17%, आईटीसी में 0.79%, एनटीपीसी में 0.71%, बीएचईएल में 0.19% और गेल 0.16% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के शेयरों में 36 शेयर हरे निशान पर रहे जबकि 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 27 मई 2016)
Add comment