वैश्विक बाजारों से मंगलवार (31 अक्तूबर 2023) को अच्छे संकेत देखने को मिले। ब्याज दरों पर हुई बैठक में बैंक ऑफ जापान ने मौजूदा दरों में कोई बदलाव नहीं किया। दूसरी तरफ, अमेरिकी बाजारों में शानदार उछाल देखने को मिली। डॉव जोंस 500 अंक की तेजी के साथ दिन की ऊँचाई के पास बंद हुआ। इंट्राडे में इसने 33,000 का स्तर भी छुआ और जून के बाद डॉव जोंस के लिए आज सबसे अच्छा दिन साबित हुआ।
आज से अमेरिकी फेड की 2 दिवसीय बैठक शुरू हो रही है और ब्याज दरों पर फैसला कल आएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरें स्थिर रखेगा। यूरोप के बाजारों में 0.25-0.5% तक की बढ़त देखने को मिली। हालाँकि गिफ्ट निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 63,812 का निचला स्तर, वहीं 64,452 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,056 का निचला स्तर और 19,234 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 42,797 का निचला स्तर, जबकि 43,357 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.37% या 238 अंक गिर कर 63,875 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.32% या 61 अंक गिर कर 19,079 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.45% या 193 अंक गिर कर 42,846 पर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.62%, सन फार्मा 2.39%, आयशर मोटर 1.85% और एलटीआई माइंडट्री 1.72% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ 3.14%, टाइटन 2.35%, एचडीएफसी लाइफ 1.77% और कोटक बैंक 1.28% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयर में पीरामल फार्मा रहा जिसमें 9.48% तक की बड़ी तेजी देखी गई। कंपनी के 10% इक्विटी शेयरों का सौदा हुआ। शानदार नतीजों के कारण एनआईआईटी (NIIT) 9.98% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। रेनबो चिल्ड्रेन में 6.51% तक की कमजोरी देखने को मिली। इसके अलावा डीसीएम (DCM) श्रीराम 4.88% की गिरावट के साथ बंद हुआ।
आज जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें अपोलो माइक्रो सिस्टम्स 19.95% तक के शानदार उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं बेहतर नतीजों से अरविंद लिमिटेड में 9.88% तक की मजबूती देखने को मिली। रेप्को होम 9.85% और एक्शन कंस्ट्रक्शन 8.40% तक की बढ़त बना कर बंद हुए।
बटरफ्लाई गांधीमती के स्टॉक में शेयरधारकों से क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर के साथ विलय को मंजूरी नहीं मिलने का दबाव देखने को मिला और इसमें 7.04% तक का नुकसान देखने को मिला। रैम्को सिस्टम्स भी 7.04% कमजोरी के साथ बंद हुआ। सीसीएल प्रोडक्ट्स 4.53% और बॉम्बे बर्मा 4.83% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2023)
Add comment