गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तरों पर खुले हैं।
खबरों के अनुसार बीएसई यूनीवर्स की 13 कंपनियों ने लगातार तीन वित्तीय वर्षों में (वित्त वर्ष 2016-17 सहित) प्रत्येक में 20% से अधिक का शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जिक किया और इसी कारण इनके निवेशकों ने भी बेहतर रिटर्न प्राप्त किया। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 30,248.17 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज 61 अंकों की बढ़त के साथ 30,309.71 पर खुल कर शुरुआत में ही सबसे उच्च स्तर 30,346.79 तक चढ़ा। करीब पौने 10 बजे सेंसेक्स 66.33 या 0.22% की मजबूती के साथ 30,314.50 पर चल रहा है। दूसरी एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 25.60 अंक या 0.27% की मजबूती के साथ 9,432.90 पर है।
बाजार में बढ़त के साथ ही छोटे-मंझोले शेयर सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.62% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.47% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.41% और निफ्टी स्मॉल 100 0.36% की बढ़त हैं।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील में 1.45%, आईटीसी में 1.20%, ल्युपिन में 0.87%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.78% और ओएनजीसी में 0.77% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल में 1.49%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.03%, एनटीपीसी में 0.49% और एचडीएफसी में भी 0.28% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 37 शेयर इस समय हरे निशान पर है जबकि 13 शेयरों में कमजोरी है और एक शेयर सपाट स्थिति में है। (शेयर मंथन, 11 मई 2017)
Add comment