शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में कई शेयरों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 52% से ज्यादा तक की बढ़त हासिल की।
इनमें श्री हरि केमिकल्स में सबसे अधिक 52.23%, सेनलब इंडस्ट्रीज में 37.75%, गोल्डस्टोन टेक में 37.25%, आशियाना इस्पात में 31.94%, पिक्स ट्रांसमिशन में 31.49%, पॉलीमेकप्लास्ट मशीन्स में 30.96%, मर्क में 29.65% और कैपिटल इंडिया में 27.49% की वृद्धि दर्ज की गयी। इसके अलावा स्पोर्टकिंग इंडिया, सिस्टेमैटिक्स कॉर्पोरेट, रेमसंस इंडस्ट्रीज, मेगास्टार फूड्स, हायपरसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज, ज्योतिर्गमय एंटरप्राइजेज, एबीजी शिपयार्ड, आईएसएमटी, शालीमार वायर्स और एमआरओ-टेक में 27.17% से 27.46% तक की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 02 जून 2018)
Add comment