क्रिसमस के कारण मंगलवार को बंद रहने के बाद बुधवार को अमेरिकी बाजार में धमाकेदार खरीदारी देखने को मिली।
कल शुरुआत से ही अमेरिकी बाजार में हल्की बढ़ोतरी थी, मगर व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट के एक बयान से बाजार में जबरदस्त खरीदारी शुरू हो गयी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल की जॉब 100% सुरक्षित है। साथ ही उन्होंने ट्रेजरी सचिव स्टीवन मेनुचिन के संबंध में कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प उनसे काफी खुश हैं।
हाल के दिनों में राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा फेड और पॉवेल की आलोचना से वॉल स्ट्रीट को झटका लगा है। मगर कल केविन हैसेट के बयान से निवेशकों के लिए स्थिति थोड़ी साफ हो गयी, जिसका अमेरिकी बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा।
कल एक दिन में डॉव जोंस में पहली बार 1,000 से ज्यादा अंकों की बढ़त हुई। वहीं नैस्डैक और एसऐंडपी ने भी जबरदस्त बढ़ोतरी हासिल की। कच्चे तेल की कीमतों में भी शानदार बढ़त रही, जिससे ऊर्जा शेयरों में भारी वृद्धि हुई। वहीं कल यूरोपीय बाजारों में स्थिति मिली-जुली रही।
चीन के साथ व्यापार तनाव के अलावा पिछले कई हफ्तों से वैश्विक आर्थिक मंदी, ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना जैसे कई मुद्दों को लेकर अमेरिकी बाजार दबाव में रहा है।
बुधवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 1,086.25 अंक या 4.98% की धमाकेदार बढ़ोतरी के साथ 22,878.45 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 361.43 अंक या 5.84% की जोरदार उछाल के साथ 6,554.36 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 116.6 अंक या 4.96% की शानदार तेजी के साथ 2,467.70 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 7.34% की जबरदस्त उछाल के साथ 54.47 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2018)
Add comment