शेयर मंथन में खोजें

3% से अधिक चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी, इन शेयरों में आयी जोरदार मजबूती

पिछले कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में 3-3% से अधिक मजबूती आयी।

पिछले सप्ताह में सेंसेक्स 3.07% और निफ्टी 3.19% ऊपर चढ़ा। इस बीच बीते हफ्ते कुछ शेयरों में काफी जोरदार तेजी देखने को मिली। वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) में सर्वाधिक 54.05% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इसके अलावा द न्यू इंडिया एश्योरेंस (The New India Assurance) में 49.25%, होटल लीलावेंचर (Hotel Leelaventure) में 35.11%, बीएफ यूटिलिटीज (BF Utilities) में 34.43%, कोस्टल कॉर्पोरेशन (Coastal Corporation) में 34.13%, प्राइम फोकस (Prime Focus) में 33.61%, जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) में 32.78%, मेहाई टेक्नोलॉजी (Mehai Technololgy) में 31.82%, टीऐंडआई ग्लोबल (T&I Global) में 31.13%, यस बैंक (YES Bank) में 28.50%, श्रीराम ईपीसी (Shriram EPC) में 28.04%, एमएमटीसी (MMTC) में 27.18% और हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) में 27.14% की वृद्धि दर्ज की गयी।
साथ ही बीएचईएल (BHEL), इंडिया टूरिज्म (India Tourism), गार्डन सिल्क (Garden Silk), टीआरएफ (TRF), गिन्नी फिलामेंट्स (Ginni Filaments), आईईएक्स (IEX), मोनार्क नेटवर्थ (Monarch Networth), स्टारकॉम इन्फॉर्मेशन (Starcom Information), फ्यूचर मार्केट (Future Market), हेक्सा ट्रेडेक्स (Hexa Tradex), मॉस्चिप टेक्नोलॉजीज (MosChip Technologies) और ग्रैंड फाउंड्री (Grand Foundry) में 21.23% से 27.07% तक की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"