शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान से पहले भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में सपाट कारोबार

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। सोमवार को अमेरिकी बाजार में सपाट कारोबार के बाद कल गिरावट देखी गई।

 पिछले दो कारोबारी सत्र से डाओ पर दायरे में कारोबार हुआ, वहीं नैस्डैक पर तीसरे दिन गिरावट देखी गई। नैस्डैक में 1.2% की कमजोरी देखी गई। जुलाई महीने में अमेरिका की महंगाई दर 9.1% से गिरकर 8.5% आया है। एसजीएक्स (SGX) की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के दम पर भारतीय बाजारों की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई, लेकिन यह मजबूती टिक नहीं सकी। साप्ताहिक निपटान से पहले बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव का कारोबार देखा गया। कंपनियों के तिमाही नतीजों का असर भी बाजार पर देखने को मिला। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 58,583 का निचला स्तर जबकि 58,984 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,443 का निचला स्तर जबकि 17,566 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 38,155 का निचला स्तर जबकि 38,403 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.06% या 36 अंक गिर कर 58,817 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.06% या 10 अंक चढ़ कर 17,535 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.13% या 50 अंक चढ़ कर 38,288 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 93 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से 234 अंकों की रिकवरी रही। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 133 अंक संभला। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 4.44%, कोल इंडिया 2.07%, यूपीएल लिमिटेड 2.16% और अपोलो हॉस्पिटल 2.03% मजबूती के साथ बंद हुए। फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में चढ़ने वाले शेयरों में टाटा केमिकल्स 12.24%, सिटी यूनियन बैंक 8.54%, आईजीएल (IGL) 5.87% और एनएमडीसी 2.56% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इन शेयरों में नतीजों का असर साफ तौर पर देखा गया। इसके अलावा आज के कारोबार में बढ़ने वाले शेयरों में जेके पेपर 8.67%, बीईएमएल (BEML) 4.76%, जागरण प्रकाशन 6.71% और क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण 6.08% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। बेहतर नतीजों के कारण केमकॉन स्पेश्यालिटी 19.42% और फाइन ऑर्गेनिक 15.63% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं कजोर नतीजों के कारण डेल्हीवरी (Delhivery) 6.62% और नैटको फार्मा 10.35% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 2.63%, ओएनजीसी (ONGC) 1.98%, विप्रो 1.31% और एसबीआई (SBI) 1.10% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले दूसरे शेयरों में बलरामपुर चीनी 6.11%, एमआरएफ 4.85%, संवर्धना मदरसन सुमी 5.25% और एबॉट 3.43% तक की कमजोरी देखी गई।


(शेयर मंथन 10 अगस्त, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"