वैश्विक बाजारों का मूड पहले से बेहतर दिखा। हालाकि अमेरिकी बाजारों में दूसरे दिन बिकवाली का दबाव देखा गया।
उतार-चढ़ाव के बीच डाओ पर 350 अंकों की रेंज में कारोबार होते दिखा। डाओ 185 अंक फिसलकर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक 1% नीचे बंद हुआ। शुक्रवार के मुकाबले बाजार के मूड में हल्का सुधार देखने को मिला। एसजीएक्स निफ्टी की भी शानदार शुरुआत हुई। भारतीय बाजार की आज शानदार तेजी के साथ शुरुआत होते दिखी और कारोबार खत्म होने तक यह तेजी न केवल बरकरार रही बल्कि नए स्तर को पार करता गया। बाजार में आज तूफानी तेजी देखी गई। ऐसा लग रहा था मानो बाजार कल की गणेश चतुर्थी को आज ही मनाता दिखा। छोटे मझोले इंडेक्स में भी शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 58,245 का निचला स्तर जबकि 59,600 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,401 का निचला स्तर जबकि 17,777 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 38,473 का निचला स्तर जबकि 33,606 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 2.70% या 1564 अंक चढ़ कर 59,537 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 2.58% या 446 अंक चढ़ कर 17,759 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 3.29% या 1260 अंक चढ़ कर 39,537 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 4.91%, इंडसइंड बैंक 4.56%, टाटा मोटर्स 3.92% और टेक महिंद्रा 3.92% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में जेएस डब्लू एनर्जी 7.23%, एनएचपीसी (NHPC) 6.37%, सीडीएसएल (CDSL) 5.18% और बजाज फिनसर्व 5.44% तक के उछाल के साथ बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में गरवारे टेक फाइबर 5.89%, फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड 6.05%, रेलटेल इंडिया 5.97% और डीएलएफ (DLF) 5.43% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में टीसीआई एक्सप्रेस 2.75%, आईडीबीआई (IDBI) बैंक 2.55%, आरसीएफ (RCF) 1.98% और जोमैटो 2.11% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन 30 अगस्त, 2022)
Add comment