वैश्विक बाजार में अच्छा कारोबार देखा गया। अमेरिकी बाजारों में लगातार दबाव के बाद दमदार सुधार देखा गया। डाओ जोंस में 380 अंकों का उछाल रहा। बैंकिंग शेयरों में सुधार होने से बाजार के सेंटिमेंट में सुधार देखने को मिला।
आज से अमेरिकी फेड की दो दिनों की बैठक शुरू होने वाली है। अनुमान के मुताबित 0.25% रेट बढ़ोतरी की उम्मीद है। यूरोप के बाजारों में 1-1.25% का उछाल देखने को मिला। एसजीएक्स (SGX) की मजबूत शुरुआत हुई। जापान के बाजार में आज छुट्टी है। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 57,730 का निचला स्तर जबकि 58,133 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,016 का निचला स्तर जबकि 17,128 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 39,366 का निचला स्तर जबकि 39,971 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.77% या 446 अंक चढ़ कर 58,075 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.75% या 119 अंक चढ़ कर 17,107 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 1.35% या 533 अंक चढ़ कर 39,895 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 3.76%, बजाज फाइनेंस 2.87%, बजाज ऑटो 2.65% और ऐक्सिस बैंक 2.16% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में
एचयूएल (HUL) 1.94%, पावर ग्रिड 1.91%, ब्रिटानिया 1.55% और डिवीज लैब 1.15% की गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में एसेट मैनेजमेंट करने वाली कंपनियां फोकस में रहीं। एचडीएफसी (HDFC) एएमसी (AMC) 5.01% और यूटीआई (UTI) एएमसी 5.94% तक चढ़ कर बंद हुए।
मिडकैप में चढ़ने वाले शेयरों में स्टोवक्राफ्ट 10.92%, सीएसबी (CSB) बैंक 8.89%, अनुपम रसायन 7.78% और सिक्वेंट साइंटिफिक 6.22% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में कैपरी ग्लोबल 6.65%, 360 वन वैम 3.95%, गेल (GAIL) 4.33% और टीमलीज 4.23% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज देवयानी इंटरनेशनल में करीब 3.53 करोड़ शेयरों के कई सौदे देखने को मिले। कंपनी के 3 फीसदी हिस्से का सौदा हुआ। ब्लॉक डील के बाद कंपनी का शेयर 1.88% गिर कर 140.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 21 मार्च, 2023)
Add comment