शेयर मंथन में खोजें

सीमित दायरे में कारोबार के बीच बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

 वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिका में 4 दिनों की गिरावट थमती दिखी।

 डाओ जोंस 40 अंक चढ़कर 34,000 के ऊपर बंद हुआ। दिन के निचले स्तर से डाओ जोंस 225 अंक सुधरकर बंद हुआ। नैस्डैक, S&P 500 में 0.5% तक की बढ़त देखी गई। यूरोप के बाजारों में 1% तक की कमजोरी रही। गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,865 का निचला स्तर छुआ वहीं 66,078 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,637 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,699 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,532 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,774 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.12% या 78 अंक गिर कर 656,945 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.05% या 10 अंक गिर कर 19,665 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.32% या 142 अंकों की गिरावट के साथ 44,624 पर बंद हुआ। फिन निफ्टी के निपटान के कारण निफ्टी बैंक पर दबाव देखने को मिला। आईटी शेयरों में आज दबाव दिखा। फार्मा और एफएमसीजी (FMCG) शेयरों से बाजार को सहारा मिला। 

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 2.52%, हीरो मोटोकॉर्प 2.01%, नेस्ले 1.62% और बजाज ऑटो 1.27% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 1.32%, सिप्ला 1.33%, इंडसइंड बैंक 1.37% और कोटक बैंक 1.14% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में बीएसई (BSE) रहा जिसमें 5.82% तक का उछाल देखा गया। वहीं DAM कैपिटल की रिपोर्ट के बाद डिक्सन टेक में 4.27% की तेजी रही। वहीं वोल्टमैप ट्रांसफॉर्मर में 12% के इक्विटी सौदे से शेयर 5.22% के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं जीआर इंफ्रा के उत्तराखंड में रोपवे प्रोजेक्ट की बोली रद्द होने से शेयर 3.54% तक गिर कर बंद हुआ।
वहीं शिपिंग शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। कोचीन शिपयार्ड 10.63%, कल्याण ज्वैलर्स 6.05%, दीपक फर्टिलाइजर्स के कारोबार रीस्ट्रक्चरिंग की योजना से शेयर 5.76% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं वरुण बेवरेजेज 4.49% तक चढ़ कर बंद हुआ। बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज की ओर से खरीदारी की राय के साथ लक्ष्य बढ़ाने के कारण शेयर में तेजी दिखी। वहीं गिरावट वाले शेयरों में ईकेआई (EKI) एनर्जी 10%, जीएमआर (GMR) पावर 4.90%, एस्ट्राजेनेका फार्मा 3.90% और आईबी रियल एस्टेट 3.50% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 26 सितंबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"