शेयर मंथन में खोजें

जनवरी वायदा निपटान के दिन बाजार में गिरावट, निफ्टी 101, सेंसेक्स 359 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन मिलाजुला कारोबार देखा गया। सीमित दायरे में कारोबार के बीच डाओ एक बार फिर 100 अंक फिसला।

 S&P 500 पर लगातार चौथे दिन नया रिकॉर्ड बना। नैस्डैक नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में 1.5% तक की तेजी रही। आज यूरोपीयन सेंट्रल बैंक यानी ECB की पॉलिसी पर नजर रहेगी। गिफ्टी निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार कमजोरी के साथ खुले।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 70,001 का निचला स्तर छुआ,वहीं 71,149 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,247 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,459 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,429 का निचला स्तर छुआ वहीं 45,139 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.51% या 360 अंक गिर कर 70,701 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.47% या 101 अंक गिर कर 21,352 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.15% या 67 अंक गिर 45,082 पर बंद हुआ। आखिरी घंटे में निफ्टी निचले स्तर से करीब 100 अंक संभला। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 400 अंक संभला। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 430 अंक संभला।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो रहा जिसमें 5.3% तक की तेजी रही। बेहतरीन नतीजों से शेयर ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। वहीं अदाणी पोर्ट्स 2.4%, एनटीपीसी (NTPC) 2% और कोल इंडिया 3.6% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 6.3%, सिप्ला 3.1%, भारती एयरटेल 2.6% और एलटीआई माइंडट्री 2.2% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट रहा जिसमें 12.3% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में फंड जुटाने के साथ बोनस शेयर पर विचार की खबर आने से शेयर में शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं रेलटेल को लगातार ऑर्डर मिलने से शेयर में 9.5% तक की तेजी देखी गई। पीएनबी (PNB) हाउसिंग में 9.9% इक्विटी सौदे से शेयर 5% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं कमजोर नतीजों का असर लॉरस लैब में आज भी देखने को मिला और शेयर में 5.5% तक की कमजोरी देखने को मिली। नतीजों के आधार पर जिन शेयरों में एक्शन देखने को मिला उसमें एसीसी (ACC) रहा जिसमें शानदार नतीजों से 10% की तेजी देखने को मिली। वहीं बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 7% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड में भी 7% की कमजोरी देखी गई। एचपीसीएल (HPCL) भी 5% के नुकसान के साथ बंद हुआ।

वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें केपीआईटी टेक रहा जिसमें 6.3% तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं डीसीबी (DCB) में 6.2% तक का नुकसान देखने को मिला। इसके अलावा मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर 3.7% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। एयू स्मॉल फाइनेंस के शेयर में भी 3.7% तक की कमजोरी देखने को मिली। कमजोर बाजार में जिन शेयरों में खरीदारी देखी गई उसमें ट्रांसफॉर्मर ऐंड रेक्टिफायर रहा जिसमें 11.25% तक की शानदार तेजी देखी गई। वहीं राइट्स में भी 16.5% तक का भारी उछाल देखने को मिला। आईएफबी (IFB) इंडस्ट्रीज भी 11.2% तक की तेजी के साथ बंद हुआ। शिपिंग कॉरपोरेशन में भी 10% का उछाल देखने को मिला।

(शेयर मंथन, 25 जनवरी 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"